– पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री पं. सुनील भराला के भाई पर लगाए व्यापारी ने संगीन आरोप, सीएम को भी भेजी शिकायत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से राजनीतिक रसूख के दुरुपयोग का एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भाजपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री पंडित सुनील भराला के भाई पर एक बिल्डर से 20 लाख रुपये की ठगी, जमीन पर अवैध कब्जा, जान से मारने की धमकी और फायरिंग कर दहशत फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करते हुए मुख्यमंत्री तक न्याय की गुहार लगाने की बात कही है।


