– खेत में गेहूं की बुवाई करते समय हुआ हादसा, पैर फिसलने से रोटावेटर मशीन के नीचे आ गए।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम मटोरा में मंगलवार को खेत पर काम करते समय हुए एक हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सत्येंद्र (43) पुत्र सुखबीर के रूप में हुई है। वह सीआरपीएफ की 38वीं बटालियन में जम्मू-कश्मीर के सांबा में तैनात थे।

परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र 25 दिन की छुट्टी पर गांव आए हुए थे। मंगलवार को वह अपने खेत में गेहूं की बुवाई कर रहे थे। इसी दौरान रोटावेटर मशीन के पास काम करते समय उनका पैर फिसल गया और वह मशीन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के वक्त ट्रैक्टर उनके चाचा के पुत्र सहदेव (पुत्र राम अवतार) चला रहे थे।
सत्येंद्र अपने तीन भाइयों में मंझले थे। उनके बड़े भाई हरेंद्र यादव मुरादाबाद में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि सबसे छोटे भाई एक बैंक में नौकरी करते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए।
मवाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देश की सेवा में तैनात जवान की असमय मृत्यु से गांव और आसपास के क्षेत्र में दुख का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। सत्येंद्र के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा अभिनव और एक बेटी अंशिका हैं। परिजनों का दुख से बुरा हाल है।

