शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्राइमरी स्कूलों में ठंड को देखते हुए रूम टेम्परेचर और गर्म पानी की व्यवस्था कराने को लेकर मंगलवार को भाजपा नेता अंकित चौधरी एडी बेसिक को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उन्होंने बताया कि, हर साल वेस्ट यूपी सहित मेरठ में कड़ाके की ठंड पड़ती है। जिसका असर मानव जीवन पर सीधा पड़ता है। हाल ही में दिसंबर का महिना चल रहा है और ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। जबकि, मेरठ उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर है और इस भीषण ठंड को देखते हुए प्राइमरी स्कूल में रूम हीटर एवम गर्म पानी की व्यवस्था की जानी चाहिये। ताकि, किसी भी छात्र-छात्राओं की ठंड की वजह से किसी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
अंकित चौधरी ने कहा कि इस संबंध में ज्ञापन की प्रति प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव
बेसिक शिक्षा को भेजा गया है। क्योंकि सरकारी स्कूलों में गरीब वर्ग का बच्चा पढ़ता है, जिसके पास पहनने के लिए सही से गर्म कपड़े भी उपलब्ध नहीं होते हैं। इसलिए उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है।


