- 25 लोगों की मौत, 4 लोग गिरफ्तार।
गोवा। ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में लगी भीषण आग का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी सिहर उठेगा। वीडियो में कुछ ही सेकंड में लपटें, धुआं और आग के गोले दिखाई देते हैं और फिर पूरा क्लब आग के गोले में बदल जाता है। शनिवार (6 दिसंबर, 2025) रात लगी इस आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी।

वीडियो में दिखा भयानक मंजर
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर एक डांसर बॉलीवुड गाना ‘महबूबा महबूबा’ पर परफॉर्म कर रही थी. इसी दौरान क्लब के अंदर चल रहे आतिशबाजी शो से आग भड़कती दिखती है। कुछ ही सेकंड में फ्लोर और छत आग की चपेट में आ जाते हैं और वहां अफरा-तफरी मच जाती है।
आतिशबाजी से आग लगने की आशंका
अधिकारियों के अनुसार, आग की वजह अभी आधिकारिक रूप से तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि डांस परफॉर्मेंस के दौरान चलाए गए फायरवर्क्स ने आग फैलाने में भूमिका निभाई. संदेह यह भी है कि क्लब ने फायर डिपार्टमेंट से अनिवार्य NOC नहीं लिया था।


