– किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम भेजा ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पेट्रोल डीजल वाहनों को अवैध तरीके से जब्त करने के विरोध में सोमवार को किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के दर्जनों सदस्य कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए इसकी समयावधि बढ़ाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि, एनसीआर में डीजल कार और वाहन के 10 साल पूरे होने पर संबधित क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार, वाहन रोककर सीज किए जा रहे है और संबंधित व्यक्ति को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है, जबकि, जब व्यक्ति कार वहन खरीद रहा था तो कहा गया था कि, कार 15 साल तक चलेगी।
गरीब किसान-मजदूर कार वाहन खरीदता है, जिससे वो अपने परिवारों को सुविधा दे सकें। लेकिन, जब सरकार 10 साल के ऊपर वाहनो का पोल्युमन कार्ड भी बना रही है और ह कुना भी कर रही है तो इसका मतलब में है कि, सरकार को जैसे लेने में कोई परेशानी नहीं है, मगर जनता को सुविधा उपलब्ध करना और उनका जनजीवन चलाने में परेशानी है। इसलिए हम सरकार से यह मांग करते हैं कि, आम जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सही फैसला लिया जाए।


