– डॉ. अंबेडकर और गौतम बुद्ध की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त, ग्रामीण आक्रोशित
अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र स्थित बदरूद्दीनपुर सूरजूपुर गांव में देर रात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की सुनियोजित कोशिश बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात शरारती तत्वों ने रविवार रात के अंधेरे का फायदा उठाकर प्रतिमाओं को निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमाएं देखीं, तो पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया। स्थानीय लोगों ने इसे गांव के शांत और सौहार्दपूर्ण वातावरण को भंग करने का प्रयास बताया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की त्वरित जांच की जाएगी और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं और आसपास के इलाकों में जांच-पड़ताल जारी है।
पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अपराधियों को बख्शा न जाने का भरोसा दिलाया। फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। हालांकि, ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।


