– आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ सड़क हादसा, तीन घायल, दो कानपुर रेफर; पुलिस शिनाख्त में जुटी।
कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। तालग्राम थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कंटेनर ने चार लोगों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त में जुटी है।
यह घटना एक्सप्रेसवे के 162 किलोमीटर पर हुई। बताया जा रहा है कि चार लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने वहां एक 35 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को कानपुर रेफर किया गया है, जबकि एक अन्य घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
हादसे में मृत व्यक्ति और मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक घायल की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। घायलों में से दो की पहचान हो चुकी है। इनमें इटावा के खरगपुर निवासी पंकज और मैनपुरी के नगला तरी निवासी विपिन शामिल हैं। इन दोनों को ही कानपुर रेफर किया गया है।


