– सिलोर नहर पुल के पास हादसा, 20 से 25 थे सवार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार सुबह किठौर थाना क्षेत्र में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा सिलोर नहर पुल के पास हुआ। घटना में आधा दर्जन बच्चे मामूली रूप से चोटिल हो गए।
बस पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बच्चों को बस से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार, यह बस आसिफाबाद स्थित पंडित आरपीएस स्कूल की थी और सायफन चौकी क्षेत्र के गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी। हादसे में सारंगपुर निवासी मुस्करा पुत्री इरफान सहित कुल आधा दर्जन बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं।
सायफन चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल बस में 20 से 25 बच्चे सवार थे। उन्होंने पुष्टि की कि आधा दर्जन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बस को सीधा करवाकर यातायात सामान्य कराया।



