– पीएम और गृह मंत्री भाग लेंगे।
पटना। भाजपा ने विधायक दल के नेता और उपनेता का मनोनय पार्टी कर दिया है। पार्टी सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। भाजपा द्वारा चुना गया विधायक दल का नेता अब उपमुख्यमंत्री पद का प्रमुख चेहरा होगा, जबकि उपनेता के रूप में तय किया गया नाम दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल होगा। दोनों नेताओं के चयन से पार्टी ने यह संदेश भी स्पष्ट किया है कि सरकार में भाजपा का योगदान और हिस्सा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और प्रभावी होने वाला है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन राम मेघवाल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नेता साध्वी निरंजन ज्योति और विनोद तावड़े, भाजपाआॅफिस में विधायक दल की मीटिंग में शामिल होने पहुंचे। जेडी(यू) नेता कोमल सिंह ने कहा मैं बहुत खुश हूं कि एनडीए ने बिहार में बड़ी जीत हासिल की है। एक महिला होने के नाते, मुझे बहुत गर्व है कि बिहार को फिर से नीतीश कुमार लीड करेंगे।
जेडीयू के वर्किंग प्रेसिडेंट संजय कुमार झा ने कहा, आज सुबह 11 बजे जेडीयू लेजिस्लेचर पार्टी की मीटिंग है, जिसमें हमारे मुख्यमंत्री, हमारे नेता नीतीश कुमार जी को तय प्रोसेस के हिसाब से नेता चुना जाएगा। फिर दोपहर 3 बजे असेंबली के सेंट्रल हॉल में एनडीए लेजिस्लेचर पार्टी की मीटिंग होगी, जहां उन्हें एनडीए अलायंस लेजिस्लेचर पार्टी का नेता चुना जाएगा। शाम को हम गवर्नर से मिलेंगे और सरकार बनाने का प्रोसेस शुरू होगा। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की नई विधायक और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के आदेश पर कहा, मैं पार्टी के आदेश का पालन करूंगी। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे यह मौका मिला। शपथ ग्रहण समारोह के बाद बहुत काम करना है। अलीनगर का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि अभी बहुत काम करना है। 20 नवंबर को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
नीतीश कुमार 10वीं बार 20 नवंबर को गांधी मैदान में दिन के 11.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पटना आएंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को ही पटना पहुंच जाएंगे। भाजपा ने एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उप मुख्यमंत्रियों के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं कई केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया है।



