एजेंसी, नई दिल्ली। पटना में स्थित अटल सभागार में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। नीतीश कुमार को जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर खऊव की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगी है।
एनडीए की बैठक और शपथ ग्रहण समारोह पर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद का कहना है राज्य को एक बार फिर मजबूत एनडीए सरकार मिलेगी। बैठकें जारी हैं, और शेष मामलों को शाम तक सुलझा लिया जाएगा और तदनुसार जानकारी दी जाएगी। बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन कहते हैं। बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है। पीएम मोदी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने शानदार चुनाव लड़ा। और अब एनडीए से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और फिर एनडीए की बैठक होगी। उसमें नेता का चुनाव होगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। लोग बहुत खुश हैं, ज्यादातर लोग इस बात से निश्चिंत हैं कि जंगलराज पार्ट 2 नहीं आया है और हमारे विरोधी भी निश्चिंत हैं। कोई विकल्प नहीं है। वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं, सर, और हम जनता को धन्यवाद दे रहे हैं।
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी का कहना है एनडीए के सभी नेताओं और सीएम के साथ पीएम खुद आएंगे। जिस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है और डबल इंजन सरकार में उन्होंने जो काम किया है, उसके लिए उन्हें बधाई।