बाराबंकी। लोनी कटरा थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब मंझार गांव के पास एक शराब के ठेके के नजदीक एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
शव की शिनाख्त ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरोज कुमार यादव ने की। मृतक की पहचान मौलाबाद निवासी सतीश कुमार पुत्र राम हरख वर्मा (लगभग 38 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।
घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जहां विभिन्न प्रकार की चचार्एं हो रही थीं।


