– खेतों में काम करने वाले मजदूर गये थे बुलाने।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव में शनिवार रात एक युवक और उसके चाचा पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। वे मजदूर को बुलाने गए थे। इस मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गोटका निवासी संदीप (पुत्र बलराम) शनिवार शाम अपने खेतों में काम करने वाले अंकित को बुलाने के लिए गांव के ही सोनू (पुत्र रणवीर) के घर गए थे। आरोप है कि संदीप ने अंकित के बारे में पूछते ही सोनू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर संदीप के चाचा सतीश (पुत्र ओमप्रकाश) मौके पर पहुंचे। गाली देने का विरोध करने पर सोनू ने सतीश का गला पकड़ लिया और डंडे से उन पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव के दौरान स्थिति और बिगड़ गई। आरोप है कि उसी समय विवेक (पुत्र कुलदीप) और अंकित (पुत्र कृष्णापाल) भी वहां आ गए। तीनों ने मिलकर संदीप और सतीश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर आरोपी पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हमले में संदीप और उनके चाचा सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित संदीप ने थाने में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


