spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBiharPatnaहार का पश्चाताप, मौन उपवास पर बैठेंगे प्रशांत किशोर, सीएम नीतीश पर...

हार का पश्चाताप, मौन उपवास पर बैठेंगे प्रशांत किशोर, सीएम नीतीश पर लगाया ये बड़ा आरोप

-

– सीएम नीतीश पर लगाया पैसे बांटकर वोट खरीदने का आरोप।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रशांत किशोर ने हार के लिए खुद को जिम्मेदार माना। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जो लोग ये सपना देख रहे हैं कि मैं बिहार छोड़ दूंगा वो भ्रम में हैं। मैं यहीं रहूंगा, मेहनत करूंगा और दोबारा कोशिश करूंगा। प्रशांत किशोर ने कहा जिस दल को सिर्फ साढ़े 3 फीसदी वोट मिला है, वहां इतने लोग आए हैं, इससे पता चलता है कि हमने कुछ काम तो किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारे प्रयास में हमें बिल्कुल सफलता नहीं मिली, व्यवस्था परिवर्तन तो छोड़िए, हम सत्ता परिवर्तन भी नहीं कर पाए। हमसे कुछ गलतियां हुई होंगी, इसलिए जनता ने हमें नहीं चुना। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। हम आत्मचिंतन करेंगे। जो जीत कर आए हैं उनको बधाई।

 

 

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि प्रायश्चित के तौर पर 20 तारीख को मौन उपवास करूंगा। भितिहरवा आश्रम में उपवास करूंगा। हमसे गलती हुई होगी, हमसे गुनाह नहीं हुआ है। हमने बिहार में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं की है। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने पैसे देकर वोट नहीं खरीदा है। जिन्होने ऐसा किया है, उन्हें हिसाब देना होगा। आज धक्का लगा है, जो कमी है उसे पूरा करेंगे। कुछ लोग सोच रहे कि मैं बिहार छोड़ दूंगा, यह उनका भ्रम है।

प्रशांत किशोर बोले कि हमने जितनी मेहनत तीन साल में की है, उससे दोगुनी मेहनत करेंगे। प्रशांत किशोर ने वर्तमान नीतीश सरकार पर पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पहली बार कोई चुनाव हुआ है जिसमें 40 हजार करोड़ खर्च करने का वादा किया है, इसलिए एनडीए को यह जीत मिली है। मेरा आज भी यकीन है कि 10 हजार के कारण लोगों ने अपना वोट नहीं बेचा है। हर विधानसभा क्षेत्र में 60 से 62 हजार लोगों को दस हजार दिया है, यह कहा कि दो लाख भी दिया जाएगा। पूरा सरकारी तंत्र लगाया गया, यह बताने के लिए कि 10 हजार के बाद 2 लाख भी मिलेगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता भी लगाई गईं। उन्हें पैसे दिए गए। प्रवासी मजदूरों को 5 हजार रुपए कपड़े के नाम पर दिया गया। सरकार से कहना चाहता हूं कि डेढ़ करोड़ महिलाओं को 10 हजार दिया गया है, उन्हें 6 महीने के अंदर 2 लाख रुपए दिए जाएं। तभी यह साफ होगा कि यह किसी योजना के तहत दिए थे या वोट खरीदने के लिए दिए थे। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा, ‘मैंने जो 25 सीट वाली बात कही थी, उस पर कायम हूं। डेढ़ करोड़ महिलाओं को दो-दो लाख दे दें मैं संन्यास ले लूंगा। पीके ने स्पष्ट कहा कि सलाह का समय समाप्त हुआ, अब संघर्ष का समय शुरू हो गया है। जिनको दो लाख नहीं मिलें, वे जनसुराज के पास आएं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts