– डीआईजी कलानिधि नैथानी बोले काले शीशे लगे वाहनों पर होगा एक्शन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रेंज में 12 नवंबर से ‘ऑपरेशन ब्लैक कैट’ शुरू होगा। इसके तहत काले शीशे और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ सख्त चैकिंग कर एक्शन लिया जाएगा।

मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में रेंज के सभी जिलों में ये अभयिान शुरू हो रहा है। डीआईजी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना पुलिस की प्राथमिकता है। इसके बावजूद लगातार विभाग को कारों पर काले शीशे लगाकर चलने की शिकायतें मिल रही हैं।
इससे अपराध की संभावनाएं बढ़ती हैं तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। महिलाओं, आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन ब्लैक कैट’ शुरू किया जा रहा है। इसके तहत ब्लैक शीशे वाले वाहनों की चेकिंग कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
डीआईजी ने रेंज के सभी एसपी यातायात, ट्रैफिक पुलिस अफसरों सीओ को निर्देशित किया है। अभियान को गंभीरता से कड़ाई से पालन कराया जाए। कहा कि जहां भी काली फिल्म या टिंटेड ग्लास लगे वाहन पाए जाएंगे, उन्हें तत्काल सीज किया जाएगा तथा वाहन स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


