Thursday, October 30, 2025
HomeTrendingट्रंप और जिनपिंग की 6 साल बाद हुई मुलाकात

ट्रंप और जिनपिंग की 6 साल बाद हुई मुलाकात

बुसान। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति के शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरिया के बुसान में बैठक शुरू हो गई है। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी है। यह दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार मुद्दों पर महीनों की उथल-पुथल के बाद संबंधों को स्थिर करने का मौका है। ट्रंप और शी की मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं।

दक्षिण कोरिया के बुसान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा हमारी मुलाकात बहुत सफल रहने वाली है। वो बहुत सख्त वातार्कार हैं, यह अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बीच हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक के दौरान कहा काफी लंबे समय बाद एक मित्र मिलने मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। चीन के अत्यंत प्रतिष्ठित और आदरणीय राष्ट्रपति के साथ, हम पहले ही कई बातों पर सहमत हो चुके हैं और अभी कुछ और बातों पर सहमत होंगे, लेकिन राष्ट्रपति शी एक महान देश के महान नेता हैं और मुझे लगता है कि हमारे बीच लंबे समय तक शानदार संबंध बने रहेंगे। आपका हमारे साथ होना हमारे लिए सम्मान की बात है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा राष्ट्रपति ट्रंप, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई, और आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि कई साल बीत गए हैं। हमने 3 बार फोन पर बात की है, कई पत्रों का आदान-प्रदान किया है, और निकट संपर्क में रहे हैं। हमारे संयुक्त मार्गदर्शन में, चीन-अमेरिका संबंध कुल मिलाकर स्थिर रहे हैं। हमारी अलग-अलग राष्ट्रीय परिस्थितियों के कारण, हम हमेशा एक-दूसरे से सहमत नहीं होते, और दुनिया की 2 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच समय-समय पर मतभेद होना सामान्य बात है। शी ने कहा, मैंने सार्वजनिक रूप से कई बार कहा है कि चीन और अमेरिका को साझेदार और मित्र होना चाहिए, इतिहास ने हमें यही सिखाया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments