– चोरी का खुलासा न होने पर प्रदर्शन, बोले- ’20 गोली चलाकर 2 बताते हैं’
शामली। सीएचसी शामली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी के कार्यालय से हुई चोरी का खुलासा न होने पर चिकित्साकर्मियों ने कोतवाली परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। बुधवार को सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मी काम बंद कर कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन किया।
यह मामला सीएचसी शामली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी के कैंप कार्यालय से संबंधित है। लगभग 10 दिन पहले जब डॉ. चौधरी अपने पैतृक गांव गए हुए थे, तभी अज्ञात चोरों ने कमरे की पिछली जाली तोड़कर अलमारी में रखी सरकारी फाइलें और लाखों रुपये की नकदी चुरा ली थी।
घटना को 10 दिन से अधिक का समय बीत चुका है। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। चिकित्साकर्मियों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
धरने के दौरान डॉ. दीपक चौधरी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस चेन स्नेचर या अन्य अपराधियों पर 20 गोलियां चलाकर केवल दो गोलियां चलने की बात बताती है। उनके इस बयान से पुलिस के एनकाउंटरों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
डॉ. चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके अपने चोरी के मामले में भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

