शारदा रिपोर्टर मेरठ। 19 अक्तूबर की रात को तेजगढ़ी चौराहे पर व्यापारी से नाक रगड़वाने के मामले में चर्चा में आए भाजपा नेता विकुल चपराणा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में वह अपने फ्लैट में जुआ खेलते हुए नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो विकुल के मयूर विहार स्थित फ्लैट का बताया जा रहा है। इसमें कुछ लोग ताश खेलते दिख रहे हैं, जबकि नीली टी-शर्ट पहने विकुल हाथ में 500-500 रुपये की गड्डी लेकर बैठा दिखाई दे रहा है। फिलहाल विकुल को भाजपा से निष्काषित कर गंभीर धाराओं में मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है।
मंत्री का नाम लेकर रगड़वाई थी नाक: 19 अक्तूबर की रात तेजगढ़ी चौराहे के पास पार्किंग विवाद को लेकर विकुल चपराना का शास्त्रीनगर निवासी हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान विकुल ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर व्यापारी से अभद्रता की थी और उसे नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी।

