– ग्रामीणों ने कई बार की शिकायत।
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शिवालिक के जंगल से भटककर पानी की तलाश में गांव की ओर आया एक हाथी खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन (एचटी) लाइन की चपेट में आ गया। तारों को छूते ही हाथी की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह जब ग्रामीणों ने खेतों में हाथी का शव देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना किसानों ने तत्काल मोहंड वन कार्यालय को दी। जानकारी मिलते ही डीएफओ सहारनपुर व वन क्षेत्राधिकारी लव सिंह मोहंड वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ग्रामीणों और किसानों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों का कहना है कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को शिकायत दी थी कि खेतों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन के तार काफी नीचे लटके हुए हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते विद्युत विभाग ने तारों की ऊंचाई सही कर दी होती तो आज एक निर्दोष हाथी की जान न जाती। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।



 
