शारदा रिपोर्टर मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने वाले एक जोड़े ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि उसके परिवार वाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, रौनकपुर डोरली गांव की स्वाति पुत्री रामानंद ने कॉलेज के दौरान गाजियाबाद निवासी शशिकांत से दोस्ती की थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। स्वाति का आरोप है कि उसके परिजन उसकी शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से कराना चाहते थे, जिसके चलते उसने अपनी मर्जी से शशिकांत से प्रेम विवाह कर लिया।
शादी की जानकारी मिलने पर लड़की का परिवार भड़क गया और थाने में शिकायत दर्ज करा दी। युवती ने आरोप लगाया है कि उसका भाई और चाचा उसे तथा उसके पति को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रेमी जोड़े ने मेरठ के एसएसपी विपिन ताड़ा से सुरक्षा की मांग की। एसएसपी ने जोड़े को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।



