शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिला जेल में बड़े गैंगवार की आशंका के चलते जेल प्रशासन ने 8 बंदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया है। कालू गिरोह के लीडर रोहन उर्फ कालू को चित्रकूट जेल में भेजा गया है। इसी तरह अन्य 7 बंदियों को भी प्रदेश की अन्य जेलों में ट्रांसफर किया गया है।
बता दें कि इस समय मेरठ जेल में कालू, गोलू दोनों के गिरोह के सदस्य बंद है। हाल ही में दोनों गिरोहों के बदमाशों के बीच रहावती के जंगल में 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई थी। किठौर में जिस बीडीसी मेंबर प्रमोद भड़ाना की हत्या हुई उसमें भी गोलू गिरोह के सदस्य का नाम सामने आया था। जेल सुरक्षा को देखते हुए कालू को यहां से शिफ्ट किया गया है।
मेरठ जेल से 8 बंदियों को दूसरे जिलों में भेजा गया है। इसमें रोहन उर्फ कालू पुत्र साधु को चित्रकूट, अभिषेक उर्फ पोलार्ड को अंबेडकरनगर, मिथुन उर्फ मयंक को वाराणसी, दीपांशु को आगरा, अतुल को बरेली टू, गर्वित उर्फ गुरमीत को नैनी , हरिओम को फतेहगंज और विनीत को इटावा शिफ्ट किया गया है।
रोहन उर्फ कालू, शिवम उर्फ गोलू दोनों एक साथ जेल में बंद थे। दोनों के बीच जंग की शुरूआत जेल से ही हुई थी। दोनों ही जेल में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे। जेल में दोनों ने शातिर अपराधियों को अपने-अपने पाले में मिलाकर अपना गिरोह बनाना शुरू कर दिया। उसके बाद दोनों आपस में रंजिश रखने लगे थे। तभी से दोनों के गुर्गें एक दूसरे को देखते ही फायरिंग कर देते है।
मेरठ पुलिस ने रोहन उर्फ कालू और शिवम उर्फ गोलू के गिरोह को रजिस्टर्ड किया है, जिनमें 40 बदमाश शामिल हैं। इन गिरोहों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, ताकि संपत्ति जब्त हो सके। गिरोहों के सदस्य जेल में बंद हैं और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।