नई दिल्ली। इजरायल-हमास के बीच बंधकों की अदला-बदली जारी है। हमास ने 7 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इजरायल की यात्रा पर पहुंचे हैं। इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने तेल अवीव के बेनगुरियन एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत किया।
वहीं, इससे पहले इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर, वायु सेना ने ट्रंप का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी यात्रा लोगों के लिए गहरे अर्थ रखती है। इसके अलावा इजरायल के शीर्ष अधिकारियों ने भी ट्रंप का स्वागत किया। ट्रंप की ये मिडिल ईस्ट की यात्रा कई मायनों में खास है। अमेरिकी राष्ट्रपति का तेल अवीव के बेनगुरियन एयरपोर्ट पर रेड कारपेट पर स्वागत किया गया। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और उनकी पत्नी मिशल हर्जोग, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों में शामिल थे।
बताया जा रहा है कि बेन गुरियन हवाई अड्डा नियंत्रण टॉवर ने एयर फोर्स वन का स्वागत किया और ट्रम्प को उनकी मित्रता और दोनों देशों के बीच अटूट बंधन के लिए धन्यवाद संदेश दिया। इस संदेश में कहा गया कि इजयाल के अधिकारियों की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति महोदय, इजरायल राज्य में आपका स्वागत है। आपकी ये यात्रा इस समय लोगों के लिए गहन अर्थ रखी है। आपकी मित्रता और हमारे देशों के बीच अटूट बंधन के लिए धन्यवाद। ईश्वर अमेरिका और इजरायल का भला करे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को इजरायल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मान दिया जाएगा। इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है। इजरायल की यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति मिस्र के लिए रवाना होंगे। मिस्र में वह अन्य देशों के नेताओं के साथ गाजा में शांति को लेकर बातचीत करेंगे।