spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatझूठे मुकदमे और धमकियों से परेशान युवक ने दी जान, पुलिस मामले...

झूठे मुकदमे और धमकियों से परेशान युवक ने दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी

-

– पिता को ‘गुड बाय’ मैसेज भेजकर फंदे पर लटका, परिजनों का शव उठाने से इंकार, गांव में तनाव

बागपत। लूंब और किरठल गांव के बीच बच्चों के विवाद ने मंगलवार को दर्दनाक रूप ले लिया। किरठल निवासी 19 वर्षीय सनी पुत्र धर्मेंद्र ने झूठे मुकदमे और धमकियों से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज करने और दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर को लूंब और किरठल गांव के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद किरठल के कृष्ण ने धर्मेंद्र के दोनों बेटों सनी और नीरज के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

पिता धर्मेंद्र का कहना है कि दोनों बेटों का उस झगड़े से कोई संबंध नहीं था, फिर भी झूठे मुकदमे के जरिए परिवार पर दबाव बनाया गया।

धर्मेंद्र ने बताया कि सोमवार रात करीब 1:30 बजे बेटे सनी ने उसे मैसेज भेजा जिसमें सिर्फ लिखा था— ‘गुड बाय।’ इसके कुछ देर बाद उसने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह जब परिवार ने देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने आक्रोश में पुलिस से धक्का-मुक्की की और शव उतारने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ विजय कुमार ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पिता धर्मेंद्र का कहना है कि जब तक बेटे की मौत का न्याय नहीं मिलेगा, वह फांसी से शव नहीं उतारेंगे।

गांव में सनी की मौत के बाद मातम के बीच तनाव पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना से जुड़े तथ्यों की छानबीन की जा रही है। एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts