नई दिल्ली: देशभर में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। मॉनसून की विदाई हो रही है। दिल्ली और एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और रात में अब ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश होने का अनुमान नहीं है।
उधर जम्मू में मौसम फिर खराब हो सकता है। ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा मौसम खराब रहने के पूवार्नुमान के मद्देनजर 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित करने का ऐलान किया है। उधर, कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। जयपुर में गुरुवार शाम से भारी बारिश हो रही है और शुक्रवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कुछ दिनों तक सामान्य रहने के बाद सोमवार, 6 अक्टूबर से यहां के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है। हाल के दिनों में एनसीआर का मौसम काफी हद तक सामान्य बना हुआ था।


