Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutअलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में सौन्द्रीयकरण शुरू 

अलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में सौन्द्रीयकरण शुरू 

बैठकों में होने वाला खर्च क्लब नहीं सदस्य वहन करेंगे


शारदा रिपोर्टर, मेरठ। शहर के प्रसिद्ध अलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में नई कार्यकारिणी के गठन होने के बाद खस्ताहाल क्लब को सुधारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्लब की नई टीम ने बदहाल बाथरूम, ख़राब पड़े एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर को बदलने का काम शुरू हो गया है । इसके लिए क्लब की मीटिंग में 25 लाख का बजट पास किया गया है। क्लब के उपाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि छह सालों में क्लब का रख रखाव ठीक ढंग से नहीं हुआ इस कारण इसका स्तर काफी गिर गया था। इसलिए अब सौंदर्य का काम किया जा रहा है।

जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के बाथरूम की हालात बहुत ख़राब है। उनको ठीक करवाया जा रहा है। कमरों में लगे एयर कंडीशनर की हालात ख़राब है और उनसे पानी टपक रहा है। क्लब में रखे फ्रिज खस्ताहाल है। दीपावली से काम पूरा करवा लिया जायगा। उन्होंने बताया की बैठक में तय लिया गया कि क्लब में जो भी मीटिंग होगी और उस पर होने वाला खर्च क्लब वहन नहीं करेगा। इस खर्च को क्लब के कार्यकारिणी सदस्य खुद वहन करेंगे। जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि क्लब को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया जायगा। इसके लिए चुने गए सदस्य एकमत है।

सचिव संजय कुमार ने बताया क्लब कि इमेज को और बेहतर किया जायगा। भोजन के स्तर को सुधारा जायगा। नया निर्माण भी किया जायगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जायगी। क्लब को पुराना गौरव फिर वापस लाया जायगा।   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments