शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली रोड पर एक खैराद टाल औऱ इंजन रिपेयरिंग की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचनाक भीषण आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटों को देकर लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, दो दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
दिल्ली रोड पर स्थित गांव के पास चमन लाल टिम्बर लकड़ी की टाल है। शुक्रवार सुबह टाल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटे बराबर में मौजूद एक इंजन रिपेयर की दुकान में भी पहुंच गई। आग की लपटें उठते ही आसपास अफरातफरी मच गई।
दुकान मालिक और लोगों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान और लकड़ी टाल में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। लोगों ने अपनी ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है। दुकान और टाल के मालिक का कहना है कि इस आग में लाखों का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया और भीड़ को नियंत्रित किया।
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। स्थानीय लोग देर रात तक आग बुझाने और राहत कार्य में सहयोग करते रहे।