Monday, October 13, 2025
HomeBiharPatnaबिहार दौरे में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में हुई चूक

बिहार दौरे में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में हुई चूक

एजेंसी, पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय बिहार दौरे पर हैं। इस बीच शनिवार को उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक की खबर सामने आई है। समस्तीपुर जाने के लिए पटना एयरपोर्ट जब उनका कारकेड पहुंच रहा था, उससे ठीक पहले एक अज्ञात फोर व्हीलर सामने आ गई। तब पुलिसकर्मियों को एहसास हुआ और उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद वह गाड़ी वहीं सड़क पर साइड कराई गई।

गृह मंत्री के काफिले में एक अनजान कार देखकर सुरक्षा बलों के हाथ-पैर फूल गए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों को जब गलती का एहसास हुआ, तो वे चिल्लाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को किनारे लगवाया। तब जाकर गृह मंत्री अमित शाह का काफिला बिना किसी रुकावट के एयरपोर्ट पहुंचा और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

दरअसल अमित शाह जब समस्तीपुर के सरायरंजन जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे थे, तभी ये चूक हुई। अब सवाल यह है कि यह स्थिति बनी तो कैसे बनी। आखिर इस तरह के हालात कैसे बने जब अमित शाह पटना में एक निजी होटल से एयरपोर्ट के निकले। इस समय अलर्ट हो गया था कि देश के गृह मंत्री निकल गए हैं तो फिर आखिर इस गाड़ी को इस रूट में पुलिसकर्मियों ने आने कैसे दिया।

गृह मंत्री के काफिले में एक अनजान कार देखकर सुरक्षा बलों के हाथ-पैर फूल गए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों को जब गलती का एहसास हुआ, तो वे चिल्लाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को किनारे लगवाया। तब जाकर गृह मंत्री अमित शाह का काफिला बिना किसी रुकावट के एयरपोर्ट पहुंचा और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments