- डीआईजी ने थाने का किया औचक निरीक्षण।
- छोटी धाराओ के मुकदमो का तत्काल हो निस्तारण।
- सीज वाहन अत्यधिक समय तक खडे न रहे जल्द से जल्द कराए रिलीज।
विवेक कुमार, शारदा एक्सप्रेस मेरठ। समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को मेरठ के थाना लोहियानगर में डीआईजी पहुंचे। इस दौरान डीआईजी रेंज मेरठ ने लोगों की समस्याओ को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये। वही डीआईजी ने थाने का औचक निरीक्षण कर मैस, बैरक, मालखाना, थाना परिसर को चैक कर बिल्डिंग के रख रखाव व साफ सफाई के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार, पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा दिनांक 27 सितम्बर 2025 को थाना लोहियानगर मे समाधान दिवस पर जनसुनवाई की गयी, उपस्थित आये फरियादियो की समस्या को सुनकर शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात थाने का औचक निरीक्षण किया गया। माल निस्तारण हेतु सर्व सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कोतवाली अंतरिक्ष जैन आदि उपस्थित रहे।
जनसुनवाई व निरीक्षण के दौरान डीआईजी द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश —
➡ फरियादियों की समस्याओ को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें ।
➡ जमीन सम्बन्धि विवादो को चिन्हित कर समाधान दिवस मे निस्तारण करायें ।
➡ थाने पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतो का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ।
➡ मैस, बैरक थाना परिसर का निरीक्षण कर थाने की साफ सफाई व मैस के उच्चीकरण के दिये निर्देश ।
➡ थाने को आगन्तुक सुलभ एवं कार्य सुलभ बनाने के दिये निर्देश ।
➡ सप्ताह में एक बार सोशल कराकर साफ-सफाई दुरुस्त रखी जाए ।
➡ क्षेत्राधिकारी द्वारा समय-समय पर नेतृत्व प्रदान किया जाए ।
➡ सीज/ लावारिस वाहनो का निस्तारण करायें ।
➡ गरीब लोगो को कोई परेशानी न हो एवं उनके वाहन अत्यधिक समय तक खडे न रहे जल्द से जल्द रिलीज करायें ।
➡ ई-साक्ष्य को शत-प्रतिशत कराने के दिये निर्देश ।
➡ छोटी धाराओ के मुकदमो का तत्काल हो निस्तारण ।
➡ फ्लाईशीट मे सभी प्रविष्टियां पूर्ण रखी जाये तथा एचएस की नियमित निगरानी अंकित की जाये ।
➡ महिला हैल्प डेस्क रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर एवं रजिस्टर नम्बर 08 का उचित रखरखाव किया जाये ।
➡ लम्बित विवेचनाओ का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं वांछितो की शीघ्र गिरफ्तारी करें ।