मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के फिरोज गार्डन में फरजाना पत्नी इसरार का मकान कब्जाने को लेकर मतीन से विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षाें ने जमकर मारपीट लात घुसे चले हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक फिरोज गार्डन निवासी फरजान पत्नी इसरार ने बताया कि मकान में सात साल से रह रही है। आरोप है कि मतीन मकान पर कब्जा करना चाहता है। शनिवार को मतीन ने एक दर्जन दबंग के साथ मिलकर मकान का सारा सामान घर के बाहर फेंक दिया था पीड़िता ने फहतेल्लापुर चौकी पहुच घटना की जानकारी दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस में जानकारी करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की थी।
फरजाना ने बताया रविवार को पुलिस ने सामान तो अंदर रखवा दिया था इसके कुछ देर बाद ही मतीन ने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचकर मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट शुरु कर दी। चीख पुकार होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वही दूसरे पक्ष ने फहतेल्लापुर चौकी पुलिस पर मकान पर कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
उधर, सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।