– पीवीएस मॉल के स्क्रीन पर विश्व हिंदू महासंघ ने कार्यकर्ताओं को दिखाई फिल्म।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व हिंदू महासंघ भारत द्वारा मंगलवार रात शास्त्री नगर स्थित पीवीएस मॉल में एक विशेष शो का आयोजन किया गया। यह शो परम पूजनीय गौ रक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज के जीवन पर आधारित प्रेरणादायी फिल्म ‘अजय’ को समर्पित रहा।

इस अवसर पर संगठन के महानगर अध्यक्ष सनी चौपड़ा ने कहा कि, महंत योगी आदित्यनाथ ना केवल उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि, सम्पूर्ण भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सनातन धर्म की रक्षा और राष्ट्र सेवा की भावना से ओत-प्रोत उनका जीवन संगठन के लिए आदर्श है।




