– तेज धूप से गर्म हुए दिन, रात से सुबह तक मिल रही गर्मी और उमस से राहत
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सितंबर के दूसरे पखवाड़े में भी शहर में गर्मी का असर लगातार बना हुआ है। सोमवार को सुबह से ही मौसम तेज धूप वाला और गर्म रहा। दिन का अधिकतम तापमान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मौसम वेधशाला के अनुसार 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री के आसपास रहा।
दिनभर की तेज धूप और उमस के कारण शहरवासी हलकान रहे। लोगों ने बताया कि धूप इतनी तेज थी कि सुबह से ही घरों में रहना पड़ रहा था, और बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। स्कूल, कार्यालय और बाजार में भी गर्मी का असर साफ दिखाई दिया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक तापमान लगभग 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। धीरे-धीरे रात के तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन दिन का तापमान गर्म बना रहेगा। उन्होंने लोगों को धूप में निकलते समय सावधानी बरतने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी।
प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को चौधरी चरण सिंह विवि के वेधशाला के मुताबिक पीएम 2.5 का स्तर 140 रहा, जबकि गंगानगर 139, जयभीमनगर 138, पल्लवपुरम 141, बेगमपुल 150 और दिल्ली रोड 165 दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण संवेदनशील लोग सांस संबंधी समस्याओं से प्रभावित हो सकते हैं।
शहरवासियों ने गर्म मौसम के कारण अपने दिनचर्या में बदलाव किए हैं। धूप से बचने के लिए लोग सुबह और शाम के समय ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं दुकानदार और कर्मचारी भी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।