शारदा रिपोर्टर मेरठ। अजराड़ा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब हापुड़ के ग्राम वैठ में कई दिनों से लापता एक युवती का शव कुएँ से बरामद हुआ। मृतका की पहचान इंतजार फिद्दा (अजराड़ा के निवासी )की बेटी के रूप में हुई है, जिसकी शादी ग्राम वैठ में हुई थी।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। बीती रात अजराड़ा ,थाना मुंडाली पुलिस ने शव बरामद किया। पूछताछ के दौरान युवती के पति ने खुलासा किया कि ससुराल पक्ष ने मिलकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी और शव को एक बोरे में बंद कर कुएँ में फेंक दिया था।
इस घटना के बाद पूरे अजराड़ा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।