- मुजफ्फरनगर में ड्रोन ऑपरेटर्स ने सौंपा ज्ञापन।
मुजफ्फरनगर। ड्रोन ऑपरेटर्स ने शादियों के सीजन से पहले ड्रोन उड़ाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की है। ऑपरेटर्स ने अपनी रोजी-रोटी पर आए संकट को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ को एक ज्ञापन सौंपा।
यह प्रतिबंध कुछ दिन पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों में ‘ड्रोन चोरों’ की अफवाहों के बाद लगाया गया था। इन अफवाहों के कारण सरकार ने बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि, अब इस तरह के कोई मामले सामने नहीं आ रहे हैं।
ड्रोन ऑपरेटर्स का कहना है कि अक्टूबर से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है, और पुलिस से अनुमति लेने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से अपनी समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है। ऑपरेटर्स ने सुझाव दिया कि उनकी वेरिफिकेशन की जाए और यदि कोई ड्रोन का गलत इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन सही व्यक्तियों को परेशान न किया जाए।
जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर ने अफवाहों के मद्देनजर जिले में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई थी। जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए थे कि पूरे जिले में बिना परमिशन के ड्रोन नहीं उड़ाया जाएगा।
ऑपरेटर्स ने ज्ञापन में कहा कि शादियों में ड्रोन से वीडियो बनाना ही उनकी आय का एकमात्र साधन है, जिस पर लगे प्रतिबंध को बहाल किया जाना चाहिए ताकि उनकी रोजी-रोटी पर संकट न आए।