– इयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहे थे, पोल नंबर 88 के पास हादसा।
गाजीपुर। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर एक सरकारी शिक्षक वरुण कुमार की ट्रेन इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह लगभग 5 बजे हुआ, जब वरुण इयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहे थे।
दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पोल नंबर 88 के पास वाराणसी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार इंजन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। शुरूआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन मौके पर मौजूद केदार चौहान ने उनकी शिनाख्त की। परिजनों को सूचना मिलने पर उन्होंने वरुण कुमार के रूप में शव की पहचान की। वरुण कुमार की उम्र लगभग 33 वर्ष थी और उनकी शादी नहीं हुई थी।
वह अपने दो भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थे। उनके पिता मुसाफिर कुमार उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में ड्राइवर के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, और माता मुराही देवी एक गृहिणी हैं।
मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले वरुण का परिवार लगभग 30 वर्षों से दुल्लहपुर में किराए के मकान में रह रहा था। दो साल पहले ही उन्होंने देव ग्राम सभा के चौबेपुर में नया मकान बनवाया था, जहां वर्तमान में पूरा परिवार रहता है।
वरुण कुमार दुल्लहपुर के अमारी गेट स्थित सरकारी कंपोजिट उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे। सूचना मिलने पर औड़िहार जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।