Thursday, October 16, 2025
HomeAccident NewsPratapgarh accident: अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने छह को रौंदा, तीन की...

Pratapgarh accident: अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने छह को रौंदा, तीन की मौत, तीन घायल

– 100 की स्पीड में स्विफ्ट डिजायर बेकाबू, टक्कर मारकर पांच फीट उछली।

प्रतापगढ़। 100 की स्पीड से दौड़ रही बेकाबू कार ने छह लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त लोग सड़क किनारे दुकान पर खड़े थे, तभी प्रयागराज से लखनऊ जा रही कार अचानक बेकाबू हो गई।
कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर लोगों को टक्कर मारते हुए रोड किनारे खड़ी पिकअप में जा भिड़ी। इसके बाद कार करीब 5 फीट हवा में उछली और पलटते हुए 20 मीटर दूर दुकान में घुस गई।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायलों को कालाकांकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों को रायबरेली एम्स रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

हादसा मंगलवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीरगढ़वा चौराहे पर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हुआ। कार का एयरबैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बुधवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

मानिकपुर थाना क्षेत्र मीरगढ़वा चौराहे पर शनिवार शाम 10-12 लोग ठेले पर भुट्टा खा रहे थे। रात 8.25 बजे प्रयागराज से स्विफ्ट डिजायर दुकान में आकर घुस गई। ठेले के पास खड़े दुकानदार समेत 6 लोग कार की चपेट में आ गए। बाकी लोग बाल-बाल बच गए।

हादसे में मूलरूप से कौशांबी के बुलाकीपुर गांव निवासी मधु प्रकाश (30), मानिकपुर थाना क्षेत्र निवासी झन्ने सरोज (45), यादव पट्टी अंगद का पुरवा निवासी अरुण यादव (32), शिल्पी (19), लखनऊ के चिनहट निवासी शक्ति मिश्रा (21) और बाराबंकी निवासी दिशा साहनी (20) गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को सीएचसी कालाकांकर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मधु प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर देखते हुए झन्ने सरोज, अरुण यादव और शिल्पी को रायबरेली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार सुबह झन्ने सरोज और अरुण यादव ने भी दम तोड़ दिया। शिल्पी की हालत नाजुक बनी हुई है।

डिवाइडर से टकराने के बाद कार पहले रोड पर खड़ी एक पिकअप के कोने से टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप की छत पर बैठा खलासी उछलकर 5 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा। वहीं डिवाइडर से टकराने से पहले कार वहां से गुजर रहे दो युवकों से बिल्कुल सटकर गुजरी, जिससे दोनों युवक बाल-बाल बच गए।

वीडियो में क्या दिख रहा है, जानिए

कार 100 की स्पीड से हाईवे पर जा रही थी। अचानक कार का बैलेंस बिगड़ गया। सड़क किनारे खड़े लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक कार ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति 5 फीट उछलकर सड़क पर गिरा। हालांकि, उसे चोट नहीं आई। वह तुरंत उठ खड़ा हुआ। हादसे के बाद धूल और धुएं का गुबार उठने लगा। अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments