– दो दिन पहले महिला की ली थी जान।
बिजनौर। कई दिनों से दहशत मचा रहे गुलदार को आखिरकार बुधवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। नजीबाबाद क्षेत्र के महावतपुर गांव में लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। बताया जा रहा है कि यही वही गुलदार है जिसने दो दिन पहले एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों और वन विभाग ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए ले जाया।
बिजनौर जिले में पिछले कई महीनों से गुलदार ने आतंक मचा रखा था। वह लगातार इंसानों और जानवरों पर हमला कर रहा था। अब तक जिले में गुलदारों के हमले में 35 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए। हर हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश फैल जाता था।
गुलदार को पकड़ने में नाकाम रहने पर ग्रामीणों और संगठनों का गुस्सा भड़क गया था। सोमवार को किसान यूनियन (अराजनीतिक) के कार्यकतार्ओं ने डीएफओ कार्यालय पर पशु बांधकर विरोध जताया। वहीं, आजाद समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ता नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए, ताकि ग्रामीणों की जान-माल सुरक्षित रह सके।
मंगलवार देर रात लगाए गए पिंजरे में बुधवार को गुलदार फंस गया। खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यही वही गुलदार है जिसने हाल ही में एक महिला पर हमला कर उसकी जान ली थी। फिलहाल गुलदार के पकड़े जाने से गांवों में राहत और खुशी का माहौल है।