Saturday, October 11, 2025
HomeCRIME NEWSMuzaffarnagar Murder: टायर पंक्चर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की...

Muzaffarnagar Murder: टायर पंक्चर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

– सुबह दुकान में मिला शव।

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र में बलीपुरा गांव में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी फरमान (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह बलीपुरा गांव में टायर पंक्चर की दुकान चलाता था।

जानकारी के मुताबिक फरमान सोमवार रात अपनी दुकान पर सोने गया था। मंगलवार सुबह जब आसपास के लोग दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फरमान का शव दुकान में पड़ा है और उसके शरीर पर गोली के निशान हैं। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर पहुंचे सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की बारीकी से छानबीन की।

परिजनों ने बताया कि फरमान की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments