शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना में एक विधवा महिला की न्याय की लड़ाई सामने आई है। भैंसा रोड निवासी उर्मिला ने शनिवार को थाने पहुंचकर अपनी पुश्तैनी जमीन से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई।
उर्मिला ने बताया कि दो साल पहले उनके पति अनिल चौधरी का निधन हो गया। उनके पुत्र की भी मृत्यु हो चुकी है। परिवार के गुजारे का एकमात्र जरिया उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि थी। पति की मृत्यु के बाद गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया।
ग्राम तिगरी, परगना हस्तिनापुर में उर्मिला की तीन खेत की जमीन है। खसरा संख्या 188 में 0.1390 हेक्टेयर, खसरा संख्या 196 में 0.0760 हेक्टेयर और खसरा संख्या 315 में 0.3540 हेक्टेयर जमीन शामिल है। दबंगों ने इन सभी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है।
जमीन पर कब्जे के कारण उर्मिला के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिवार का सहारा खोने के बाद अब दबंगों के डर से वह परेशान हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित महिला की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।


