- पुलिस ने कार का नंबर ट्रैक कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर देर रात स्टंटबाजी का खतरनाक मामला सामने आया है। परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 12 बजे एक नीले रंग की एर्टिगा कार (नंबर HR 26EY 5070) तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। हैरानी की बात यह रही कि कार की छत पर एक युवक लेटा हुआ था और जानलेवा स्टंट कर रहा था।
यह नजारा देख राहगीरों की सांसें थम गईं। स्टंटबाज युवक न केवल अपनी बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों की जान को भी खतरे में डाल रहा था। मौके पर मौजूद एक राहगीर ने इस खतरनाक करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को भी दी। वीडियो सामने आने के बाद परतापुर थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने कार का नंबर ट्रैक कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि स्टंट करने वाले युवक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर लगातार तेज रफ्तार और स्टंटबाजी के मामले सामने आ रहे हैं। यह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि लोगों की जान से खिलवाड़ भी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे और उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।


