इजरायल: नेतन्याहू ने दोहा में हाल ही में की गई मिलिट्री स्ट्राइक को सही ठहराया। उन्होंने इसकी तुलना अमेरिका के 9/11 आतंकी हमले के बाद के एक्शन से कर दी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में की मिलिट्री स्ट्राइक को सही ठहराया. नेतन्याहू ने इसकी तुलना अमेरिका के 9 सितंबर आतंकी हमले के बाद के एक्शन से कर दी. इजरायल ने हमास लीडर्स की वजह से दोहा पर अटैक कर दिया था. उसका आरोप है कि कतर हमास के नेताओं को पनाह देता है और उनकी आर्थिक मदद भी करता है।
नेतन्याहू को दोहा में इजरायल की स्ट्राइक को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने इस अटैक की तुलना अमेरिका की ओसामा बिन लादेन के खिलाफ की गई कार्रवाई से की. नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, ”जो 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका ने किया था, हमने भी वही किया है. हमने भी अमेरिका की तरह आतंकियों को खत्म किया है.”
क्या कतर दे रहा है हमास नेताओं को पनाह
कतर और हमास के संबंधों को लेकर अभी तक कई दावे किए जा चुके हैं. कहा जाता है कि हमास अपना काम दोहा से ऑपरेट करता है. ऐसे में नेतन्याहू हमास को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ”अगर कतर हमास के नेताओं को बचाना चाहता है तो उन्हें शरण देना छोड़ दे, नहीं तो उनका खात्मा तय है.”
इजरायल ने कब और कहां किया अटैक
इजरायल ने मंगलवार (9 सितंबर) को बड़ा कदम उठाते हुए कतर की राजधानी दोहा में अटैक कर दिया था. उसने एयर स्ट्राइक की थी. दावा किया जा रहा है कि हमले के वक्त हमास की बड़ी बैठक चल रही थी. अहम बात यह है कि वे अमेरिका के दिए गए सुझाव को लेकर चर्चा करने वाले था. अमेरिका ने युद्धविराम को लेकर बात की थी।