Friday, September 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: गांव कैथवाड़ी में एक युवक पर जानलेवा हमला, पीड़ित ने...

Meerut News: गांव कैथवाड़ी में एक युवक पर जानलेवा हमला, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत

  • हमलावरों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा,
  • आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला,
  • जान से मारने की दी धमकी,
  • रोहटा थाना क्षेत्र के गांव कैथवाड़ी का मामला।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के गांव कैथवाड़ी में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित राहुल त्यागी पुत्र रमेश चंद त्यागी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। राहुल ने बताया कि 24 जुलाई की रात वह अपने घर पर बैठा खाना खा रहा था। उसी समय गांव के कुछ लोग जिनमें चंचल, मोहिन, जितेंद्र, इंदर, बाबू, आकाश, अंशु आदि शामिल थे उसके घर में जबरन घुस आए।

आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों और रॉड से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाबू नामक आरोपी ने लोहे की रॉड से वार किया जिससे राहुल के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसकी हत्या करने की नीयत से ताबड़तोड़ वार किए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर विजयपाल त्यागी, सुरेंद्र त्यागी व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

राहुल का आरोप है कि उसने घटना की लिखित शिकायत थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने केवल 323, 504, 506 आईपीसी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की, जबकि उस पर जानलेवा हमला किया गया था। उसने उच्चाधिकारियों से उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments