– बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे दोनों चाचा-भतीजे, कैंटर छोड़कर भागा चालक।
बुलंदशहर। सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। हाईवे पर एक प्राइवेट बस में बेकाबू कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर हुआ। बराल चौकी के पास हाईवे पर एक प्राइवेट बस में बेकाबू कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गुलावठी के महौली गांव के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लुकमान और फरमान के रूप में हुई है। दोनों चाचा-भतीजे थे और आगरा जाने के लिए घर से निकले थे।
बराल चौकी के पास दोनों बस का इंतजार कर रहे थे। बस में चढ़ने की कोशिश के दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। एसएचओ शैलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।