– कांवड़ियों पर फूल न बरसाने और जिपं चुनाव में वोट न देने का दबाव बनाया।
बुलंदशहर। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता नदीम चौहान को हिस्ट्रीशीटर और पूर्व प्रधान मुवीन ने जान से मारने की धमकी दी है। नदीम चौहान की शिकायत के अनुसार, मुवीन ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य चुनाव में वोट न देने और कांवड़ियों पर फूल बरसाने को लेकर धमकी दी। आरोपी ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि भाजपा विधायक भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी गुलावठी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 353 व 351 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


