- बाइक सवार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,
- अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त करने वाला शातिर बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। मौके से अवैध असलहे, कारतूस और बाइक बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपी इलाके का कुख्यात अपराधी है, जिस पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए भेज दिया है।
घटना किठौर-हापुड़ मार्ग स्थित सूदना मोड़ की है। पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया। रुकने की बजाय उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान जोनी उर्फ मनीष पुत्र अशोक, निवासी ग्राम रसूलपुर धन्तला थाना खरखौदा के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल .32 बोर, दो तमंचे 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा और स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त में लिप्त है।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेहद शातिर है और कई थानों में वांछित चल रहा था। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी खरखौदा भेजा गया है।
इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी धीरज सिंह समेत पुलिस टीम के कई अधिकारी और सिपाही शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।