Saturday, September 13, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशपीलीभीत में बाढ़ से बिगड़े हालात: कई गांव चपेट में, ट्रैक्टर से...

पीलीभीत में बाढ़ से बिगड़े हालात: कई गांव चपेट में, ट्रैक्टर से पुलिस लाइन पहुंचे एसपी

  • पीलीभीत में बाढ़ से 30 से अधिक गांव चपेट में।
  • हाईवे डूबे, ट्रैक्टर से पुलिस लाइन पहुंचे एसपी, सरकारी दफ्तरों में भरा पानी।

पीलीभीत। जिले में बारिश के बाद अब बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। हर तरफ बाढ़ का पानी ही दिखाई दे रहा है। 30 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मुख्य मार्गों पर पानी आने से आवागमन भी बाधित हो गया है। बारिश और बैराज से रिलीज पानी से उफनाई पीलीभीत जिले की नदियों का कहर जारी है। सदर, बीसलपुर, कलीनगर, अमरिया और पूरनपुर तहसील क्षेत्र के 30 से अधिक गांव जलभराव की चपेट में हैं। हालांकि गांवों में भरा पानी कुछ कम हुआ है, लेकिन मुश्किलें अभी बरकरार हैं। शहर से गुजरे टनकपुर हाईवे, पीलीभीत-बीसलपुर और बीसलपुर-बरेली मार्ग पर दो फुट तक पानी बह रहा है। बरखेड़ा क्षेत्र में कुछ कच्चे मकान भी गिरे हैं। बृहस्पतिवार सुबह बीसलपुर के कुछ मोहल्लों में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है।

मंगलवार से भले ही जिले में बारिश थमी है, लेकिन मुश्किलें अभी कम नहीं हुईं। शहर में सरकारी कार्यालयों और कुछ मोहल्लों में जलभराव बना हुआ है। कई गांव अभी शारदा की चपेट में है। बुधवार को पीलीभीतझ्रटनकपुर हाईवे पर कचहरी से पूरे दिन पानी तेज गति से सड़क पर बहता रहा। कई बाइक चालकों की बाइक बीच पानी में रुक गई। सबसे अधिक समस्या कलक्ट्रेट और अफसर कॉलोनी मार्ग से गुजरे बाइक सवारों को हुई। बाइक सवार जोखिम के बीच आवागमन करते दिखे।

राहगीरों की सुरक्षा के लिए पुलिस और यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस चौकी भी जलमग्न है। बनकटी मार्ग पर भी लोग पानी से होकर गुजरते दिखे। वहीं गोदावरी स्टेट कालोनी में पानी भरा हुआ है। जल निगम के कार्यालय परिसर में भरे पानी को पंपिंग सेट लगाकर निकाला गया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर पूरी तरह जलमग्न है। आॅफिसर्स कालोनी में करीब चार फुट पानी भरा है। अफसर, आवासों को छोड़कर होटलों में रह रहे हैं।

ट्रैक्टर से पुलिस लाइन पहुंचे एसपी, परिसर का किया निरीक्षण

जलभराव के बीच पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव बुधवार को ट्रैक्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। परिसर में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर आरटीसी बैरक, जी+8 टावर, मैस, पुलिस अस्पताल परिसर, बैडमिंटन कोर्ट और पुलिस कार्यालयों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जलभराव की समस्या के समाधान के लिए तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पीलीभीत-बीसलपुर व बरेली मार्ग पानी का तेज बहाव

पीलीभीत-बीसलपुर और बीसलपुर-बरेली मार्ग पर बाढ़ का पानी पहुंचने से आवागमन बाधित हो गया है। रोडवेज बसें इन दोनों मार्गों के यात्रियों का सहारा बनीं हुई हैं। बाढ़ के पानी से गुजरने में सबसे अधिक दिक्कत बाइक चालकों को हुई। सुरक्षा के लिहाज से दोनों जगहों पर पुलिस तैनात की गई है।

बाढ़ प्रभावितों की मदद में जुटा प्रशासन

गांवों में जलभराव की स्थिति से प्रशासन अलर्ट हुआ है। प्रभावित गांवों में लंच पैकेट और राहत सामग्री वितरित की जा रही है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार को सदर तहसील के चंदोई गांव में बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न किट वितरित की। ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जनपद में 62 स्थायी/अस्थायी गोशालाएं हैं। इनकी लगातार निगरानी की जा रही है। दो गोशालाओं में पानी भरने की सूचना प्राप्त हुई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया ने बुधवार को बीसलपुर क्षेत्र के प्रभावित पांच गांवों में पहुंचकर पीड़ितों को लंच पैकेट बांटे। अन्य तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदार ने प्रभावित गांवों में पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments