Friday, September 12, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशKanpur News: पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव कार में मिला,...

Kanpur News: पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव कार में मिला, मचा हड़कंप

– सेंट्रल स्टेशन पर 12 घंटे से खड़ी थी, पत्नी से झगड़ाकर घर से निकले थे

कानपुर। कार के अंदर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव मिला। वह शुक्रवार सुबह 7 बजे ससुराल से निकले। इसके करीब 12 घंटे बाद उनकी बॉडी कानपुर सेंट्रल स्टेशन की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में मिली। शाम करीब 7 बजे पार्किंग संचालक ने उनकी डेडबॉडी देखी। उसने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी और फोरेंसिक टीम ने कार की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कार से शराब की बोतल भी मिली है।

इंस्पेक्टर उत्तराखंड के रहने वाले थे। उनकी तैनाती पुलवामा में थी। वह करीब 12 दिन से साकेत नगर स्थित ससुराल में थे। गुरुवार रात पत्नी से उनका विवाद हुआ था। शुक्रवार सुबह किराएदार के साथ ससुराल से निकले।

जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी निर्मल उपाध्याय (38) सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। निर्मल की शादी 27 नवंबर 2023 को साकेत नगर निवासी राशि के साथ हुई थी।

राशि ने बताया कि करीब 12 दिन पहले मेरे पति मेडिकल लीव पर कानपुर आए थे। गुरुवार देर रात शराब पीने के बाद हमारा आपस में झगड़ा हो गया। मेरे साथ मारपीट की। मैंने इसकी शिकायत किदवई नगर पुलिस से कर दी। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे वह बिना बताए घर से निकल गए। मकान में किराए पर रहने वाले संजय चौहान के साथ कार से चले गए।

स्टेशन पहुंचने के बाद संजय कार को कैंट साइड स्थित पार्किंग एरिया में खड़ी कर घर वापस आ गए। जबकि निर्मल ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर बैठे रहे। घर पहुंचने पर संजय ने परिजनों को बताया कि वह पुलवामा जाने की बात कहकर उन्हें सेंट्रल स्टेशन तक छोड़ने की बात कह कर ले गए थे।

पार्किंग एरिया में करीब 12 घंटे तक कार खड़ी रही। शाम को पार्किंग संचालक ने कार में झांक कर देखा तो इंस्पेक्टर का सिर लटका हुआ था। सीट बेल्ट लगी हुई थी। पार्किंग संचालक ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

जीआरपी एसीपी दुष्यंत सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments