शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के बक्सर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिस युवक को छह दिन पहले पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास से बचाया था। उस युवक की ईलाज के दौरान सोमवार रात मौत हो गई।
दौलत राम के पुत्र विशाल ने 20 दिसंबर को बुधवार के दिन अपने घर में कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली थी। 112 नंबर की पीआरबी टीम में तैनात पुलिसकर्मी सिद्धार्थ ने मौके पर पहुंचकर दीवार तोड़कर युवक को नीचे उतारा। उन्होंने सीपीआर देकर विशाल की जान बचाई।
विशाल को तुरंत निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां से उसे मेरठ मेडिकल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वह छह दिनों तक अस्पताल में जिंदगी से जूझता रहा। सोमवार शाम करीब 8 बजे उसने अंतिम सांस ली। पुलिस की तत्परता से विशाल को 144 घंटे की अतिरिक्त जिंदगी मिली।
उल्लेखनीय है कि तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारकर सीपीआर देने वाले सिपाही और होमगार्ड को एसएसपी ने सम्मानित किया था। लेकिन उनकी मेहनत पर छह दिन बाद नियति ने पानी फेर दिया और युवक की मौत हो गई।
यह खबर भी पढ़िए-
फांसी पर झूलते युवक के लिए देवदूत बने डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी, मेरठ एसएसपी ने किया सम्मानित


