- रैली पर हुई जगह जगह हुई पुष्पवर्षा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रांति शहर मेरठ की सड़कों पर सुबह के वक्त अंगदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक नई क्रांति की शुरूआत हुई है। इस क्रांति में शहर के हजारों लोग गवाह बने। रोटरी क्लब के बैनर तले निकाली गई इस जागरूकता रैली में बड़े बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, डॉक्टर्स और शहर के गणमान्य लोग अंगदान महादान जागरूकता रैली में शामिल हुए।
कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई इस रैली का शुभारंभ सीडीओ नूपुर गोयल ने किया। इसके बाद हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर हजारों लोगों ने अंगदान एक महत्व समझाया और लोगों को जागरूक किया। “जीते जीते रक्तदान, जाते जाते अंगदान के नारे लगाए। सैकड़ों के संख्या में स्कूली बच्चे भी इस अंगदान महारैली का गवाह बने।
इस दौरान अंगदान जगरुकता रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया और पुष्पवर्षा भी की गई। रास्ते में लोगों को रोककर अंगदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, कैलाश प्रकाश स्टेडियम से शुरू हुई अंगदान जागरूकता रैली कमिश्नरी चौराहा होते हुए कचहरी चौराहा, शिव चौक, बच्चा पार्क होते हुए आईएमए हॉल पर संपन्न हुई।
यहां एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, रोटरी इंडिया आॅर्गन डोनेशन के हेड राजेश मित्तल, रोटरी मंडल 3100 के गवर्नर नितिन अग्रवाल, रोटरी क्लब मेरठ कॉसमॉस के प्रेसिडेंट अजीत कुमार वेद, न्यूटीमा के डायरेक्टर संदीप गर्ग सहित कई गणमान्य लोगों ने स्कूली बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।



