शारदा रिपोर्टर मेरठ। रेलवे रोड क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवक दीपांशु पर अपहरण का आरोप है। घटना कांवड़ यात्रा के दौरान की है।पीड़िता की मां घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करती हैं। उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य हरिद्वार गए थे। वह काम पर गई थी और बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी दीपांशु उनकी बेटी को अपने साथ ले गया। जब महिला घर लौटी तो बेटी नहीं मिली।
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उन्होंने लड़की को दीपांशु के साथ जाते देखा था। पीड़िता की मां ने तुरंत थाना रेलवे रोड में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
एक महीने तक लगातार थाने के चक्कर काटने के बाद अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और किशोरी की बरामदगी का आश्वासन दिया है।


