नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी महिला वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम की बागडोर एक बार फिर हरमनप्रीत के हाथों में होगी जबकि स्मृति मंधान टीम की उप-कप्तान बनाया गया है। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच 14 से 20 सितंबर तक तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम मानी जा रही है।
शेफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई है, जबकि रेणुका सिंह ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच 14 से 20 सितंबर तक तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम मानी जा रही है।
बता दें कि आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान का आगाज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से करेगी। गेंदबाजी में सिलेक्टर्स ने फास्ट बॉलिंग की कमान रेणुका सिंह ठाकुर के हाथों में सौंपी है। अरुंधति रेड्डी को भी टीम में जगह दी गई है। स्पिनर के तौर पर राधा यादव और स्नेह राणा पर सिलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है। भारतीय टीम की ओर से सिर्फ 8 वनडे मैच खेलने वालीं श्री चरणी को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। दीप्ति शर्मा बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाती हुई नजर आएंगी।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा।



