spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsहर बार युवाओ को सिर्फ जुमले मिलते हैं

हर बार युवाओ को सिर्फ जुमले मिलते हैं

-

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना


एजेंसी नई दिल्ली ।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित विकसित भारत योजना को लेकर शुक्रवार को उन पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि उनके पास कोई नया विचार नहीं है तथा युवाओं को रोजगार नहीं सिर्फ जुमले मिलेंगे। राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के दौरान कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से पूछे गए लिखित प्रश्न और उनके उत्तर की प्रति साझा की। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “एक लाख करोड़ रुपये का जुमला – सीज़न 2। 11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े।” उन्होंने कहा कि पिछले साल एक लाख करोड़ से एक करोड़ इंटर्नशिप का वादा किया गया और इस साल फिर एक लाख करोड़ रुपये की नौकरी योजना का वादा किया गया।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, “सच क्या है? संसद में मेरे सवाल पर सरकार ने माना कि 10 हज़ार से भी कम इंटर्नशिप हुई। मेहनताना इतना कम था कि 90 प्रतिशत युवाओं ने मना कर दिया।” उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी जी के पास अब कोई नया आइडिया नहीं बचा। इस सरकार से युवाओं को रोज़गार नहीं, बस जुमले मिलेंगे।” प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए “प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना” की घोषणा की, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दीदी जाएगी इस योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा।

भाजपा ने साधा निशाना

इस बीच भाजपा ने शुक्रवार को लाल किले पर आयोजित आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने इस कार्यक्रम का ‘‘बहिष्कार’’ कर देश का अपमान करने का नया निम्न स्तर छू लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि इसके साथ ही कांग्रेस ने साबित कर दिया कि वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नहीं बल्कि ‘इस्लामाबाद राष्ट्रीय कांग्रेस’ या ‘इटैलियन राष्ट्रीय कांग्रेस’ है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts